पटना: 70 लाख का अंग्रेजी शराब जब्त, रांची के जरिये लाया गया था पटना
टीम ने पटना के न्यू बाइपास के पास 70 लाख रूपये का अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया है.

राजधानी पटना की पुलिस व मद्य निषेध विभाग के संयुक्त ऑपरेशन ने शराब तस्करों के मनोबल पर पानी फेर दिया है. टीम ने पटना के न्यू बाइपास के पास 70 लाख रूपये का अंग्रेजी शराब जब्त कर लिया है.
इस संबंध में बताया जा रहा है कि यह खेप रांची के रास्ते पटना पहुंची थी. इन शराब की बोतलों को ट्रक में काफी चालाकी से रद्दी कार्टन के बीच में छिपा कर लाया गया था और पटना में किसी को डिलिवरी करना था. हालांकि डिलिवरी करने से पहले ही टीम ने पकड़ लिया.
इस मामले में पंजाब के पटियाला निवासी चालक सिमरणजीत सिंह व फतेहगढ़ साहेब निवासी हरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है व उनसे पूछताछ की जा रही है.