पटना: करबिगहिया लूटकांड में पुलिस का खुलासा, 3 लोग गिरफ्तार
पटना पुलिस ने करबिगहिया इलाके में स्थित अमूल एजेंसी में लूटकांड मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।

पटना पुलिस ने करबिगहिया इलाके में स्थित अमूल एजेंसी में लूटकांड मामले का खुलासा करते हुए घटना में शामिल तीन लोगो को गिरफ्तार किया है।. सिटी एसपी ( ईस्ट) प्रमोद कुमार यादव ने मामले उद्भेदन करते हुए बताया कि पकड़े गए तीन में दो अपराधी पूर्व की कई घटनाओ में शामिल रहे है जिनकी पुलिस को तलाश थी। पटना में बीते तीन मार्च को जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया इलाके स्थित अमूल एजेंसी में लूटकांड इन अपराधियों द्वारा लूट की घटना में असफल रहने पर एजेंसी के मैनेजर को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। जिसके बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुये एक विशेष टीम गठित किया था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पटना से बाहर चले गए थे लेकिन कुछ दिन गुजरने के बाद पुनः दूसरे घटना को अंजाम देने के लिए पटना के बिग्रहपुर जुटे थे। इसी क्रम में सूत्रों द्वारा एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को अपराधियों के छुपने होने की भनक लग गयी।
जिसके बाद एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर विशेष टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने तलाशी लिया तो एक देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस मिला । पुलिस ने जब हल्की सख्ती से पूछताछ किया तो सभी ने गुनाह कबूल लिया की 3 मार्च को अमूल दुध एजेंसी में लूट एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था ।
एसएसपी ने बताया की घटना को अंजाम देने वाले में जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिग्रहपुर का कुख्यात रवि उर्फ रवि रंजन उर्फ कारू ,बिक्रम के सरवा भदसाड़ा का रहने वाला अंकुश कुमार एवं बेऊर थाने के मनीष कुमार शामिल था। रवि के ऊपर अलग-अलग थाने में 8 मामले पूर्व से दर्ज है वहीं अकुंश पर पूर्व से 4 मामले दर्ज हैं । इस घटना में कई और गुर्गें का नाम आया है उन्हें गिरफ्तार करने के दिशा में पुलिस टीम जुटी हैं ।