पटना: एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, तीसरी लहर में हुई पहली मौत
बिहार से चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. तीसरी लहर के बीच पहली बार कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.

दुनियाभर से आ रही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट के बीच बिहार से चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. तीसरी लहर के बीच पहली बार कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है.
जिस मरीज की मौत हुई है उनकी पहचान 65 वर्षीय बुजुर्ग के रुप में हुई है. मृतक बख्तियारपुर के रहने वाले थे.
वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं कॉलेज में अभी तक जांच के दौरान सीनियर डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और पारामेडिकल स्टाफ समेत 227 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.