पटना: सनकी पति ने पत्नी को मारी गोली, महिला अस्पताल में भर्ती
बताया जाता है कि सनकी पति ने अपनी ही पत्नी के पेट में गोली मार दी है.

पटना जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पति ने अपनी पत्नी को गोली मार कर जख्मी कर दिया है. अस्पताल में भर्ती महिला जिंदगी और मौत से जुझ रही है.
महिला की पहचान बिक्रम के गोपालपुर निवासी मधेश्वर यादव की पत्नी शांति देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि सनकी पति ने अपनी ही पत्नी के पेट में गोली मार दी है. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद ले आए. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखकर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने आरोपी पति मधेश्वर यादव को लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.