पटना: बिजली कनेक्शन काटने गये अभियंता से लोगों ने की मारपीट, मामला हुआ दर्ज
राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिजली विभाग के अभियंता से लोगों ने मारपीट की है. मामले को ले अभियंता ने करीब लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिजली विभाग के अभियंता से लोगों ने मारपीट की है. मामले को ले अभियंता ने करीब लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
बता दें कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दीघा के कनीय विद्युत अभियंता प्रभु कुमार पाठक से लोगों ने मारपीट की है. अपनी शिकायत में कनीय विद्युत अभियंता प्रभु कुमार पाठक ने बताया है कि वे 14 फरवरी को अपने कार्यालय में काम कर रहे थे. इसी दौरान त्रिभुवन प्रसाद अपने साथ कुछ लोगों को लेकर पहुंचे और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बिजली का कनेक्शन काटने का विरोध किया. इसके बाद उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. जिसके कारण उन्हें चोटें आयी हैं. वे किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागे. उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि अर्जुन सिंह का बिजली बिल का 24 हजार 800 रुपया बकाया था. इसके कारण उनके घर की बिजली कनेक्शन को काट दी गयी थी. इसी के विरोध में त्रिभुवन प्रसाद व अन्य ने मिलकर उनपर हमला कर दिया, मारपीट की और सरकारी दस्तावेज नष्ट करने व सरकारी कार्य में बाधा डाला गया.