पटना: प्रसव के बाद महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा व आगजनी
पटना जिले के मसौढ़ी इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रसव के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया है.

पटना जिले के मसौढ़ी इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां प्रसव के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया है.
घटना मसौढ़ी पुनपुन प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना के बगल की बताई जा रही है. यहां एक निजी क्लिनिक में भर्ती 22 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत प्रसव के दौरान सोमवार की देर शाम हो गयी. महिला के परिजनों ने उपचार कर रहे ग्रामीण चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामा खड़ा कर दिया. इधर हंगामा देख चिकित्सक क्लिनिक के पिछले दरवाजे से मौका पाकर भाग कर थाना पहुंच गया. इधर हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों ने चिकित्सक का पीछा करते हुए थाने तक पहुंच गये. वहां पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया. बाद में वह सभी क्लिनिक में आकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दिया. साथ ही क्लिनिक में आग भी लगा दी.पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुला आग पर काबू पाया. भीड़ अनियंत्रित होता देख पुलिस ने लाठी चटका तितर बितर कर स्थित को संभाला. परिजन चिकित्सक के खिलाफ लापरवाही व पैसा ऐंठने का आरोप लगा अपनी लिखित शिकायत पुलिस दी.
बता दें कि मामले को ले पुलिस छानबीन में जुट गई है.