पटना: सीएम नीतीश के जनता दरबार में कोरोना का साया, 6 फरियादी पाये गये कोरोना संक्रमित
राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सीएम नीतीश कुमार के दरबार में फरियाद लेकर आये 6 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सीएम नीतीश कुमार के दरबार में फरियाद लेकर आये 6 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
खबरों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार की तरह आज भी जनता दरबार में उपस्थित हुए थे. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आने वाले फरियादियों की कोरोना जांच कराई जाती है. इसी दौरान आज 6 फरियादियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फरियादियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनता दरबार कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार कार्यक्रम में फरियादियों की शिकायत सुन रहे हैं. इस बार भी कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही लोगों को इंट्री दी जा रही है.