पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार
पटना की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पटना पुलिस ने लूट की योजना बनाते 3 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

राजधानी पटना की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पटना पुलिस ने लूट की योजना बनाते 3 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
पूरा मामला पटना सिटी के बाइपास थाना क्षेत्र के सतिचौरा इलाके का है. जहां पुलिस ने तीन युवकों को धर दबोचा. पुलिस ने तलाशी के दौरान संदिग्ध के पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, लगभग तीन हजार रुपये नकद और तीन मोबाइल बरामद किया.
बता दें कि गिरफ्तार सभी अपराधी पटना के अनीसाबाद के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि इनमें से एक संदिग्ध पहले भी एक अन्य मामले में जेल जा चुका है.