पटना सिटी: मॉर्निंग वॉक के दौरान युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
मॉर्निंग वॉक के दौरान युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पटना सिटी में अपराधियों का बेखौफ रूप देखने को मिला है. मॉर्निंग वॉक के दौरान युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित कौमासिकोह इलाके की है, जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान कौमासिकोह निवासी रंजीत चौधरी के रूप में की गई है.
बताया जाता है कि घायल युवक अपने घर के पास बगीचे में मॉर्निंग वॉक कर रहा था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.