पटना: धारदार हथियार से बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, 40 वर्ष पूर्व हो चुकी है पति की मौत
पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
बताया जाता है कि महिला का नाम शिला विष्नोई है, बुजुर्ग महिला अकेले रहती थी. जबकि उसे पति की 40 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. बेटा देश से बाहर रहता है और अपनी माँ से कोई रिश्ता नही रखा हुआ है. एक भतीजा है जो कभी कभार बुजुर्ग महिला को देखने आता था. जब भतीजा मिलने आया तो बुजुर्ग की लाश देख दंग रह गया. बताया जाता है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा.