पटना सिटी: युवक की गोली मारकर हत्या, जमीन विवाद में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है.

पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी इलाके में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है.
बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे लेकर एनएमसीएच पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लोगों के मुताबिक, जमीन के विवाद को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.