पटना: 4 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

पटना जिले के बिहटा से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की हेरोइन बरामद की है.

पटना जिले के बिहटा से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की हेरोइन बरामद की है.
बता दें कि बिहटा के नजदीक आसपुरा गांव के पास से एक तस्कर को एक किलो 40 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. तस्कर ने बोलेरो गाड़ी के म्यूजिक सिस्टम के पीछे इसे छिपा कर रखा था. काफी मशक्कत के बाद टीम इसे खोज पायी. इस हेरोइन को झारखंड के सीमावर्ती इलाके से इसी गाड़ी में लाया जा रहा था. इसकी डिलेवरी आसपुरा गांव के ही एक युवक को देनी थी. साथ ही पटना में भी कुछ स्थानों पर इसकी डिलेवरी करनी थी.
गौरतलब है कि पुलिस ने तस्कर की पहचान अभी गुप्त रखी है. ताकि मामले से जुड़े और लोगों पर एकसाथ कार्रवाई की जा सके.

Show More

Related Articles