पटना: लापता व्यक्ति का मिला शव, इलाके में मची सनसनी
पटना जिले के बिहटा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां करीब 2 दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद इलाके में सनसनी मचा गई है.

पटना जिले के बिहटा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां करीब 2 दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद इलाके में सनसनी मचा गई है.
घटना बिहटा थाना क्षेत्र के चीनी मिल के बधार के समीप की है, जहां से युवक का शव बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार विजय वर्मा पिछले दो दिनों से घर से लापता थे. जिसको लेकर परिजनों ने स्थानीय थाना में लापता होने का आवेदन दिया था.
बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मामलों पर जांच करने में जुटी. मृतक व्यक्ति की पहचान अल्हनपुरा गांव निवासी स्व ब्रजनन्द वर्मा के 55 वर्षीय पुत्र विजय वर्मा के रूप में हुई है.