पटना: चलती बाइक पर सेल्फी लेने के चक्कर में दो छात्रों की गई जान, ट्रक ने मारी टक्कर
बिहार के पटना जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चलती बाइक पर सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवकों की जान चली गई. जबकि तीसरा युवक जीवनभर के लिए दिव्यांग हो गया.

बिहार के पटना जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां चलती बाइक पर सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवकों की जान चली गई. जबकि तीसरा युवक जीवनभर के लिए दिव्यांग हो गया.
घटना जिले के बिहटा-दनियावां-सरमेरा एसएच पर मकसूदपुर गांव के समीप हुई. गांव के पास एक प्राथमिक विद्यालय के सामने बाइक पर सवार तीन छात्र अलग-अलग पोज में सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से जा टकरायी. इस दुर्घटना में दो छात्रों आनंद और विशाल की मौत गयी, जबकि एक अन्य छात्र सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जाता है कि फतुहा थाने के जनार्दनपुर गांव निवासी विनोद कुमार का बेटा आनंद कुमार घर से बाइक लेकर यह कह कर निकला कि वह बाल कटाने जा रहा है. बाल कटाने न जाकर वह गांव के ही रविकांत पासवान के बेटे सुभाष कुमार और बुद्देवचक के राजू कुमार के बेटे विशाल कुमार के साथ बिहटा-दनियावां-सरमेरा एसएच पर घूमने निकल पड़ा. इस दौरान तीनों दोस्तों ने चलती बाइक पर ही सेल्फी लेनी शुरू कर दी. तभी उनकी बाइक तेज रफ्तार टक की चपेट में आ गयी. जिसमें दो की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया.