पटना: दारोगा व मुखिया को मार दी गोली, हो गई मौत
बिहार के पटना जिले के बाढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने आधी रात को गोलीबारी की. इस गोलीबारी में दारोगा व मुखिया की मौत हो गई.

बिहार के पटना जिले के बाढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने आधी रात को गोलीबारी की. इस गोलीबारी में दारोगा व मुखिया की मौत हो गई.
खबरों के मुताबिक, घटना बीती देर रात की है. मुखिया और पंडारक थाना के एएसआई राजेश कुमार और एक अन्य ग्रामीण शादी समारोह से लौट रहे थे. तीन की संख्या में अपराधी पहले ही घात लगाये बैठे थे. उनके निकलते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गये. जिसमें मुखिया और दारोगा कीअस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गई. वहीं घायल जमादार को गंभीर हालत में अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया गया है.