पटना: अपराधियों ने 5 वीं मंजिल से दो बच्चियों को फेंका, एक की हुई मौत
राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने 5 वीं मंजिल से 2 बच्चियों को नीचे फेंक दिया. इसमें एक बच्ची की मौत हो गई

राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने 5 वीं मंजिल से 2 बच्चियों को नीचे फेंक दिया. इसमें एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है.
घटना पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास शिव शक्ति नगर की है. यहां 5 मंजिला मकान की छत पर कुछ बदमाश छिपे हुए थे. इसी दौरान कपड़ा फैलाने गयी दो बच्चियों को बदमाशों ने छत से नीचे फेंक दिया. एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.
दोनों बच्चियां की पहचान फल विक्रेता नंदलाल गुप्ता की बेटी 10 वर्षीय शालू और 12 वर्षीय सलोनी के रूप में हुई है. वारदात की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गयी और बवाल शुरू हो गया. गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी शुरू कर दी.
गौरतलब है कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.