पटना: भ्रष्ट सरकारी सेवक के खिलाफ निगरानी की लगातार कार्रवाई जारी, छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के तीन ठीकानों पर छापेमारी

निगरानी ब्यूरो की टीम ने शनिवार सुबह छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के तीन ठीकानों पर छापेमारी की है

भ्रष्ट सरकारी सेवक के खिलाफ निगरानी की लगातार कार्रवाई जारी है । इसी सिलसिले में निगरानी ब्यूरो की टीम ने शनिवार सुबह छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के तीन ठीकानों पर छापेमारी की है। पहले घंटे की छापेमारी में ही अकूत संपत्ति का पता चला है।
जानकारी के अनुसार छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के पटना के अलावे छपरा स्थित दफ्तर और पैतृक आवास की तलाशी ली जा रही है। निगरानी ब्यूरो की रेड में जमीन और फ्लैट के 40 से अधिक कागजात मिले हैं। पटना में दो महंगे फ्लैट का पता चला है। वहीं कई बैंक लॉकर के कागजात मिले हैं।
बताया जा है कि इस भ्रष्ट जूनियर इंजीनियर ने अकूत संपत्ति बनाई है। इस बार अपनी पत्नी को पैसों के बल पर मुखिया बना दिया। वहीं अपने बेटे को असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर बहाली कराया है। इस केस में बेटा भी अभियुक्त बना है।

Show More

Related Articles