बिहार में लगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना के मद्देनजर लिया गया फैसला
आज हुई बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया. राज्य में नाइट कर्फ्यू 6 जनवरी से 21 जनवरी तक लागू रहेगा.

दुनियाभर से आ रही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट के बीच बिहार से चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. राज्य में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने कड़ा निर्णय लिया है.
क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की आज हुई बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया. राज्य में नाइट कर्फ्यू 6 जनवरी से 21 जनवरी तक लागू रहेगा. जो रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. इसके अलावे सभी जिम मॉल और पार्कों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
सरकार के लिए गये फैसले के मुताबिक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकाने रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी. रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगी. वही 9, 10, 11 एवं 12वीं की क्लास एवं सभी कॉलेज 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे. ऑनलाइन क्लास को प्राथमिकता दी जाएगी.
वही कक्षा 8 तक के सभी क्लास online ही चलेंगे. कोचिंग क्लास 9, 10, 11, 12 के लिए 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे. सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 फीसदी उपस्थित के साथ खुलेंगे. किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा.