नवादा: अवैध संबंध का विरोध करने पर विवाहिता की कर दी हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अवैध संबंध का विरोध करना विवाहिता को महंगा पड़ गया. पति की गैरमौजूदगी में ससुरालवालों ने महिला की हत्या कर दी.

बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अवैध संबंध का विरोध करना विवाहिता को महंगा पड़ गया. पति की गैरमौजूदगी में ससुरालवालों ने महिला की हत्या कर दी.
घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के भदौनी आजाद मोहल्ले का है जहां विवाहिता सलमा खातून उर्फ अंजुम की गला दबाकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि महिला के पति और ससुर का दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध था. इसका विरोध करने पर अक्सर उसे मारा पिटा जाता था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई.
घटना के संबंध में मृतक के भाई गुलजार मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमशेर आलम ने बताया कि उसके पति मोहम्मद शमशेर और ससुर मोहम्मद कयूम का दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध है. इसका विरोध करने पर अक्सर उसके साथ मारपीट भी की गई. ससुर का दूसरी महिला के साथ बहू ने वीडियो भी बना रखा था.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.