नालंदा शराब कांड: घरों पर पोस्टर चिपकाए जाने के विरोध में माले नेताओं ने किया प्रदर्शन
भारी संख्या में माले नेताओं के साथ छोटी पहाड़ी के लोग इस प्रदर्शन में शामिल थे.

बिहार के नालंदा जिले में पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक घरों में पोस्टर चिपका दिए थे. उनमें से कुछ शराब माफिया भी थे.
इसी मुद्दे को लेकर माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है.
बता दें कि माले नेताओं ने जिला पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया. भारी संख्या में माले नेताओं के साथ छोटी पहाड़ी के लोग इस प्रदर्शन में शामिल थे. सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की मगर प्रदर्शनकारी नहीं माने. इधर प्रदर्शनकारियों से जिला समाहरणालय के सामने का सोगरा मैदान पूरी तरह से भर गया था.