नालंदा जहरीली शराब कांड: के के पाठक ने संभाली कमान, 64 घरों को खाली करने का निर्देश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब पीने से दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस मामले को ले राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करती दिख रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब पीने से दर्जनभर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस मामले को ले राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करती दिख रही है.
बता दें कि मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग के अपर प्रधान सचिव केके पाठक खुद इसका जायजा लेने पहुंचे. अपर प्रधान सचिव के साथ उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह और पटना रेंज के आइजी राजीव राठी भी मौजूद थे. मौके पर केके पाठक ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने उत्पाद विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में शराब की बिक्री नहीं हो और लगातार छापेमारी करते रहें.
इस कांड में उत्पाद विभाग की कार्यशैली पर भी नजर रखी जा रही है. विभाग के कुछ अधिकारियों और कई कर्मियों से शोकॉज भी किया गया है. छोटी पहाड़ी, पहड़तल्ली में करीब 500 घर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये हैं. उन्हें चिन्हित किया जा रहा है.
इसके तहत 64 घरों पर इश्तिहार चिपकाया गया है. इन घरों को जल्द से जल्द खाली करने को कहा गया है. जिला प्रशासन ने 16 घर तोड़ने का आदेश भी दे दिया है. इस आदेश के बाद पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन कार्रवाई में जुट गया है.
गौरतलब है कि मामले को ले सोमवार को दो और लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ कर 13 हो गयी है.