मुजफ्फरपुर: ग्रामीण चिकित्सक की गला रेतकर हत्या, आरोपी भी चढ़ा भीड़ के हत्थे
इतना ही नहीं बदले में लोगों ने आरोपी को भी जान से मार डाला.

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ग्रामीण चिकित्सक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं बदले में लोगों ने आरोपी को भी जान से मार डाला.
घटना जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़चक की बताई जा रही है. हत्या के कारणों का खुलासा अभी नहीं हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि रविवार की देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब इलाके के एक ग्रामीण चिकित्सक बच्चा किशोर दुबे की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हत्या से गुस्साएं लोगों ने आरोपित की भी मार डाला.