मुजफ्फरपुर: बच्चे को बंदूक की नोंक पर रखकर घर में भीषण डकैती, हथियार से लैस अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रात के अंधेरे हथियार के बल पर डकैतों ने डकैती की है. घर के बच्चे को बंदूक की नोंक पर रखकर घटना को अंजाम दिया गया है.

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रात के अंधेरे हथियार के बल पर डकैतों ने डकैती की है. घर के बच्चे को बंदूक की नोंक पर रखकर घटना को अंजाम दिया गया है.
घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के जैतपुर ओपी अंतर्गत बसरा काजी गांव की है. यहां देर रात लगभग दर्जनभर हथियार से लैस अज्ञात डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. गृहस्वामी बताते हैं कि आधा दर्जन डकैत घर के अंदर प्रवेश किए और एक छोटे बच्चे के सर पर पिस्टल सटाकर कहा कि चुपचाप सभी बैठ जाओ वरना इसे गोली मार देंगे. अपराधियों ने एक-एक कर सारा सामान लूट लिया और बड़े आराम से चलते बने. बताया जाता है कि बच्ची की शादी के लिए पीड़ित परिवार ने सामान और गहना के साथ-साथ कुछ नकदी भी इकट्ठा किए हुए था, जिसे अपराधी बड़े आराम से लूट कर ले गए.
घटना से पूरे इलाके में डर और भय का माहौल कायम हो गया है.