मुजफ्फरपुर: जर्दा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है अपराधियों ने जर्दा कारोबारी की हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है अपराधियों ने जर्दा कारोबारी की हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
घटना नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान स्थित येजाजी मार्ग की है जहां अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने इलाके के जर्दा कारोबारी गोविंद ड्रोलिया की गोली मारकर हत्या कर दी. हथियारबंद बदमाशों ने कारोबारी के घर के दरवाजे पर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया और मौके से हथियार लहराते फरार हो गये.
घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है व रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
बता दें घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम छानबीन में जुट गई है.