मुजफ्फरपुर: ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा, स्कूटी सवार व्यक्ति की हुई मौत
घटना जिला के सरैया थाना क्षेत्र के रेवा पुल के पास की है. मौके पर पहुंची हुई पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है.

मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां देर शाम को सरैया थाना क्षेत्र में एक ट्रक को ओवर टेक करने के क्रम में स्कूटी सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. जिसमे एक की इलाज के क्रम में मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर हालत एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
घटना जिला के सरैया थाना क्षेत्र के रेवा पुल के पास की है. मौके पर पहुंची हुई पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है. मृतक की पहचान जिला के पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा गांव के जलील टोला निवासी गुलशन कुमार के रूप में किया गया है.