मुजफ्फरपुर: शराब पकड़ने कई पुलिस टीम से भिड़े स्थानीय लोग, कई कर्मी चोटिल
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराब पकड़ने गई पुलिस टीम से स्थानीय लोग भीड़ गये. इस हादसे में जवान समेत कई लोग चोटिल हुए हैं.

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शराब पकड़ने गई पुलिस टीम से स्थानीय लोग भीड़ गये. इस हादसे में जवान समेत कई लोग चोटिल हुए हैं.
खबरों के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया पीर अतरदह इलाके में ताड़ी दुकान की आड़ में मिलावटी शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने रेड की. ताड़ी के ठिकाने को ध्वस्त किया गया. साथ ही लाठी चटकाई. इससे आक्रोशित महिला और पुरुष सदस्यों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया गया. इस कारण इलाके में अफरातफरी मच गई. लोगों के आक्रोश को देख पुलिसकर्मियों को वहां से भागना पड़ा. इसमें पुलिसकर्मी समेत कई लोग चोटिल हो गए.