मुजफ्फरपुर: लूट की घटना को अंजाम देने वाले को पुलिस ने दबोचा
मुजफ्फरपुर जिले के पश्चिमी इलाके से पुलिस ने छापेमारी करते हुए 4 लुटेरों को धर दबोचा है. जो बीते दिनों 10 लाख रुपये की लूट में संलिप्त था.

मुजफ्फरपुर जिले के पश्चिमी इलाके से पुलिस ने छापेमारी करते हुए 4 लुटेरों को धर दबोचा है. जो बीते दिनों 10 लाख रुपये की लूट में संलिप्त था.
प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए पश्चिमी DSP अभिषेक आनंद ने बताया कि जिले के बरूराज था’ना क्षेत्र अं’तर्ग’त संध्या ग’श्ती के दौरान चन्ही चौक से करीब 300 मीटर पूरब अंडा कार्टून फैक्ट्री के पास मोटरसाइकिल पर बैठे चार व्यक्ति को प’क’ड़ा गया।
जिसके पास से लो’डे’ड दे’शी क’ट्टा एवं जिं’दा कार’तूस औऱ बिना नंबर प्लेट एक मोटरसाइकिल को ब’राम’द किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी में मोहम्मद सोहेल बरूराज था’ना क्षेत्र का है तो वही रूपेश कुमार प्रिंस कुमार और ओम कुमार भगत उर्फ मिट्ठू मोतीपुर था’ना क्षेत्र के निवासी इन लु’टे’रों के पास से ब’राम’द किया गया सामग्री दो देशी क’ट्टा तीन गो’ली एक खो’खा मिला है इस छा’पेमा’री दल में शामिल रहे बरूराज था’ना अध्यक्ष राजकुमार पर था’ना अध्यक्ष राहुल कुमार पदाधिकारी सोनाली कुमारी और बरूराज था’ना के स’श’स्त्र ब’ल।