मुजफ्फरपुर: अनियंत्रित कार होटल में जा घुसी, हादसे में 4 लोगों की मौत
तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित कार होटल में जा घुसी, जिसके बाद यह हादसा हुआ है.

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित कार होटल में जा घुसी, जिसके बाद यह हादसा हुआ है.
घटना मीनापुर के पानापुर ओपी क्षेत्र का है. यहां मुजफ्फरपुर-हाजीपुर पथ पर पुलिस लाइन के पास ये घटना मंगलवार देर शाम घटी है. मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रही एक टाटा सूमो अचाकन बेकाबू होकर होटल में घुस गयी. जिसमें करीब दर्जन भर लोग शिकार बन गये, चार की मौत की खबर सामने आ रही है.
घटना से गुस्साए लोग नेशनल हाइवे पर उतर आये और सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया है. बताया जा रहा है जिस गाड़ी से हादसा हुआ है उसपर प्रशासन का बोर्ड लगा हुआ था.