मोतिहारी: आंखों में मिर्च पाउडर डालकर ज्वेलरी कारोबारी से बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है. आंखों में मिर्च पाउडर डालकर अपराधियों ने ज्वेलरी कारोबारी से लगभग 1 करोड़ रुपये के गहने लूट लिए.

बिहार के मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है. आंखों में मिर्च पाउडर डालकर अपराधियों ने ज्वेलरी कारोबारी से लगभग 1 करोड़ रुपये के गहने लूट लिए.
मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है, यहां बाइक सवार बदमाशों ने स्वर्ण कारोबारी से एक किलो 800 ग्राम सोना लूट लिया. लूटे गए सोने की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलरी लेकर आ रहे त्रिलोकी कुमार की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. फिलहाल इलाके में लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगालने में जुट गयी है.