मोतिहारी: रजिस्ट्री ऑफिस में शख्स की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
बिहार के मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने रजिस्ट्री ऑफिस में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी.

बिहार के मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अपराधियों ने रजिस्ट्री ऑफिस में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगावां गांव निवासी वरुण सिंह जमीन की रजिस्ट्री को लेकर ढाका रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचे थे. इसी दौरान रजिस्ट्री कार्यालय बाहर तीन की संख्या में आए अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक गोली लगने से वरुण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी.
वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले के छानबीन में जुट गई है.