मोतिहारी: पुल के नीचे से नवजात का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के मोतिहारी से एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है जहां नवजात शिशु का शव बरामद किया गया है.

बिहार के मोतिहारी से एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है जहां नवजात शिशु का शव बरामद किया गया है.
घटना पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना क्षेत्र के सरैया नदी पुल के नीचे की है, जहां सुबह नवजात शिशु का शव मिला है.बताया जाता है कि नदी किनारे सुबह सुबह खेलने गए बच्चों ने पहले यह शव देखा, फिर घबराकर अपने परिजनों के बताया. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मधुबन पुलिस को दी. तब जाकर मौके पर पुलिस पहुंची और नवजात बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मधुबन-तेतरिया को जोड़ने वाली सरैया पुल के नीचे नवजात शिशु का शव मिलने से आस-पास के गाँव मे कौतूहल बना रहा. सूचना जैसे जैसे लोगों की भीड़ घटनास्थल पर बढ़ती गई.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है व आगे की कार्रवाई में जुट गई है.