बिहार: अगले 3 दिनों तक ठंड से राहत नहीं, मौसम विभाग ने जताया अनुमान
जनवरी का महीना खत्म होने को है, लेकिन बिहार में सर्दी का सितम जारी है. राज्य में अगले 3 दिन ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

जनवरी का महीना खत्म होने को है, लेकिन बिहार में सर्दी का सितम जारी है. राज्य में अगले 3 दिन ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
बता दें कि गया में शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शेखपुरा और गोपालगंज में भी न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. नवादा में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री, पूसा में 6.3 डिग्री, सबौर में 6.2 डिग्री, खगड़िया और बांका में 6.1 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं पटना में शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटे में यानी 30 जनवरी को भी दक्षिण पूर्वी बिहार को छोड़कर शेष जिलों में अलग-अलग जगहों पर शीत दिवस की चेतावनी दी गई है. 31 जनवरी की सुबह तक बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद जिले में भारी ठंड की स्थिति बनी रहेगी.