लखीसराय: नहर में डूबने से ढाई वर्षीय बालक की मौत
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बराकर निवासी जितेंद्र बिंद के पुत्र अंकित कुमार अपने नानी घर 10 दिन पहले आया था

चानन थाना अंतर्गत शिवडी बेलदरिया गाँव निवासी अधिक बिंद के ढाई वर्षीय नाती अंकित कुमार की मौत नहर मे डूबने से हो गई जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के बराकर निवासी जितेंद्र बिंद के पुत्र अंकित कुमार अपने नानी घर 10 दिन पहले आया था खाना खाकर अंकित कुमार नाहर पर बना घर से निकलकर खेलते खेलते नहर में जा गिरा और पानी पीकर दम घुट गया जब तक परिजनों को पता चलता है तब तक उसकी मौत हो गई इस घटना को लेकर घरों में कोहराम मच गया माता आरती कुमारी सहित सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए तैयारी कर रही थी वही ग्रामीणों ने बताया जब तक मृतक के पिता मृतक के पिता जितेंद्र बिंद नहीं आ जाता तब तक पोस्टमार्टम में नहीं भेजा जाएगा