कटिहार: कैपिटल एक्सप्रेस के एसी बोगी में अकेली महिला से लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कैपिटल एक्सप्रेस के एसी बोगी में अकेली महिला से लूटपाट हुई है. जानकारी मिलते ही प्रशासन जांच में जुट गई है.

बिहार के कटिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कैपिटल एक्सप्रेस के एसी बोगी में अकेली महिला से लूटपाट हुई है. जानकारी मिलते ही प्रशासन जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कटिहार रेलमंडल से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 13246 कैपिटल एक्सप्रेस के एसी टू टायर में सवार बर्थ संख्या 49 पर सफर कर रही महिला और मासूम बालक के साथ अज्ञात दो अपराधियों ने बोगी में घुसकर लूटपाट किया है. उस वक्त ट्रेन कटिहार रेलवे स्टेशन पर ही थी.
खबरों के मुताबिक, ट्रेन में सवार पीड़ित महिला चीखती चिल्लाती रह गयी. दोनों अपराधी बोगी से कूदकर फरार हो गये. कटिहार स्टेशन के आउटर पर हुई वारदात के पश्चात कटिहार स्टेशन पहुंची कैपिटल एक्सप्रेस में इस घटना के बाद खलबली मच गई.
महिला एनजीपी से चलकर पटना के रामकृषणा नगर जा रही थी. उसके साथ उसका बेटा भी था. पीड़ित ने बताया कि सीट नंबर खोजने के बहाने अपराधी अंदर घुसे थे और मेरे सर के नीचे रखे पर्स तथा बेटे के हाथ से मोबाइल छीनकर बोगी से उतर भागे.