कैमूर: विराट दंगल प्रतियोगिता मे यूपी बिहार के पहलवानों ने दिखाया दम खम
भगवानपुर के हाईस्कूल परिसर मे आयोजित ऐतिहासिक विराट दंगल प्रतियोगिता मे यूपी बिहार के महिला,पुरुष पहलवानों ने आपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटकनी दिये।कुश्ती प्रतियोगिता का आरंभ यूपी बिहार के महिला पहलवानों से की गई।

भगवानपुर के हाईस्कूल परिसर मे आयोजित ऐतिहासिक विराट दंगल प्रतियोगिता मे यूपी बिहार के महिला,पुरुष पहलवानों ने आपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटकनी दिये।कुश्ती प्रतियोगिता का आरंभ यूपी बिहार के महिला पहलवानों से की गई।जिसमे मोनी कानपुर और सीमा गाजीपुर के बीच हुये कुश्ती मे कानपुर की पहलवान मोनी ने पटकनी दिया।जबकि इस वर्ग की दुसरी कुश्ती राधा गोरखपुर और गया कि पहलवान सोनम के बीच हुआ।जिसमे बिहार के पहलवान विजई रहे।वही पुरुष वर्ग की कुश्ती मे कैमूर के भोला यादव और अयोध्या के श्याम जी के बीच हुये कुश्ती मे भोला यादव विजेयता रहे।बब्लू अख्तर चंदौली ओमवीर अयोध्या, पंकज बक्सर लियाकत कैमूर, लखबीर हरियाणा शमशेर कैमूर, आरिफ गोरखपुर बाबा बजरंगी अयोध्या, उपेन्द्र कैमूर और दिपक गाजीपुर के पहलवानों कुश्ती के दाव पेंच से लोगों को प्रभावित किया।प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज सेवी मंजीत मिश्रा और प्रखण्ड मुखियाँ संघ अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष उपेन्द्र पान्डेय ने किया।जबकि रेफरी और उदघोषक का काम झांसी से आये संदीप राणा ने किया।मौके पर पूर्व जिला परिषद चंचल मिश्रा, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव भान जी सिंह, जिला परिषद अधौरा राजकुमार सिंह, व्यपार मंडल सह पैक्स अध्यक्ष रामकेश्वर सिंह,सरैया पंचायत मुखियाँ सह पैक्स अध्यक्ष उमेश दुबे जैतपुर कला की मुखियाँ बुद्धियाँ देवी मौजूद थे।प्रतियोगिता के व्यवस्थापक वाराणसी के पहलवान पवन पान्डेय व सहयोगी गौरी शंकर पान्डेय रहे।