जमुई: नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने फूंक दी पुलिस की गाड़ी
बिहार के जमुई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी.

बिहार के जमुई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी.
बताया जाता है कि अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत नव निर्वाचित मुखिया जय प्रकाश प्रसाद उर्फ प्रकाश महतो की शुक्रवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना लछुआड़ा थाना क्षेत्र के दरखा मोड़ की है. जहां प्रकाश महतो की सरेआम अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने के कारण जय प्रकाश महतो लहुलूहान होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़े. स्थिति नाजुक होता देख आनन-फानन में उन्हें नवादा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मौत की सूचना मिलने के बाद मुखिया के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने बालडा मोड के पास हाईवे को जाम कर दिया. इतना ही नहीं लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियों को भी फूंक दिया.
बता दें कि उक्त घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है.