हाजीपुर: बंदूक की नोंक पर 46 किलो चांदी लुटकर ले भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के हाजीपुर में दो दिन पहले शहर के बीचों बीच एक ज्वेलरी की दुकान से अपराधियों ने लगभग एक करोड़ के गहने लुट लिए थे.

बिहार के हाजीपुर में दो दिन पहले शहर के बीचों बीच एक ज्वेलरी की दुकान से अपराधियों ने लगभग एक करोड़ के गहने लुट लिए थे. पुलिस इस कांड के उद्भेदन में ही लगी थी कि अपराधियों ने उसे एक और चुनौती दे डाली.
हाजीपुर के पासवान चौक के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे लोगों से बंदूक की नोंक पर लगभग 46 किलो चांदी अपराधियों ने लुट ली. बताया जा रहा है कि समस्तीपुर के रोसड़ा के स्वर्ण व्यवसायी शिव शंकर प्रसाद साह सोमवार की शाम लगभग सात बजे पटना के बाकरगंज से लगभग 46 किलो चांदी खरीद कर परिवार व एक कर्मी के साथ स्कॉर्पियो से रोसड़ा लौट रहे थे. हाजीपुर के पासवान चौक के पास जाम की वजह से गाड़ी रूकी थी. इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी उनकी गाड़ी के पास पहुंचे और पिस्टल तान दी. उन्होंने जैसे ही स्कॉर्पियो का शीशा चढ़ाया, अपराधियों ने गाड़ी का शीशा फोड़ दिया और चांदी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए.
घटना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. सूचना मिलते ही इंडस्ट्रियल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.