गोपालगंज में बड़ा सड़क हादसा, 5 स्कूली छात्रों को ट्रक ने कुचला
बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां स्कूली छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गये हैं. ट्रक ने 5 स्कूली छात्रों को कुचल दिया है.

बिहार के गोपालगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां स्कूली छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गये हैं. ट्रक ने 5 स्कूली छात्रों को कुचल दिया है.
घटना गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव के पास की है. हादसे में गंभीर रूप से घायल सभी छात्रों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायल सभी छात्र भोपतपुर मध्य विद्यालय के बताये जा रहे हैं.
घटना के बाद उग्र भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ की और भोपतपुर के पास एनएच-27 को जाम कर दिया. सूचना पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उग्र भीड़ ने उन पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इससे अफरा-तफरी मच गयी. इसके बाद प्रशासन को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान करीब पांच घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रहा. पुलिस ने इस मामले में छह उपद्रवियों को हिरासत में लिया है.