विधान परिषद चुनाव हेतु गया सीट से 3 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर किया स्वागत

बिहार विधान परिषद चुनाव हेतु गया सीट से 3 प्रत्याशियों ने आज समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन नामांकन पर्चा भरा।

बिहार विधान परिषद चुनाव हेतु गया सीट से 3 प्रत्याशियों ने आज समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन नामांकन पर्चा भरा। जिसमें एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी, महागठबंधन के प्रत्याशी नागेंद्र कुमार उर्फ रिंकू यादव व लोजपा रामविलास गुट से सत्येंद्र शर्मा शामिल है। नामांकन पर्चा भरने के बाद तीनों प्रत्याशी के समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर एनडीए समर्थित प्रत्याशी मनोरमा देवी ने नीतीश सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने हम जैसे महिला को आगे बढ़ाने का काम किया है। नामांकन के बाद मनोरमा देवी ने कहा कि अगर हमारी जीत होती है तो जनता को मान-सम्मान दिलाने का काम करेंगे।
वही महागठबंधन के प्रत्याशी नगेंद्र कुमार उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि यह हमारा नाम आकर नहीं बल्कि गया जहानाबाद औरंगाबाद जिले के मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों का नामांकन है अगर जनता हमें मौका देती है अगर हमें मौका मिलता है तो हम क्षेत्र के विकास के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को मान सम्मान दिलाने का काम करेंगे क्योंकि इन जनप्रतिनिधियों को पूछने वाला कोई नहीं है हमारा नारा है ना लोकसभा का विधानसभा सबसे मजबूत ग्राम सभा और इसी नारे के साथ हम लोगों के बीच जा रहे हैं।
वहीं लोजपा राम विलास गुट से प्रत्याशी सत्येंद्र शर्मा ने कहा कि वैसे तुझे तो क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं हैं और कई मुद्दे भी हैं। लेकिन जो जनप्रतिनिधि जीतकर आते हैं उन्हें मान-सम्मान नहीं मिलता। उनका मानदेय वर्षों से बकाया है। क्षेत्र का विकास भी बाधित है। अगर हमें मौका मिलता है तो जनप्रतिनिधियों के को मान सम्मान दिलाने के साथ-साथ क्षेत्र की समस्याओं को दूर करना और क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी।

Show More

Related Articles