गया: किसान के दरवाजे से ट्रैक्टर हुई चोरी, जांच में जुटी पुलिस
बिहार में अपराधियों का बोलबाला इनदिनों बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला गया जिले का है, जहां अपराधियों ने रात के समय किसान के दरवाजे पर लगा ट्रैक्टर चोरी कर लिया.

बिहार में अपराधियों का बोलबाला इनदिनों बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला गया जिले का है, जहां अपराधियों ने रात के समय किसान के दरवाजे पर लगा ट्रैक्टर चोरी कर लिया. पुलिस छानबीन में लगी है.
दरअसल, मामला गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के रघुनाथ खाप गांव का है, जहां चोरों ने किसान के दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर चोरी कर ली.
मामले को लेकर पीड़ित किसान दीपक कुमार ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर पीड़ित परिवार से जानकारी ली. किसान ने पुलिस को बताया कि वे बुधवार की रात ट्रैक्टर को दरवाजे के पास गली में खड़ा कर सपरिवार घर में सोने चले गए. अहले सुबह जब नींद खुली तो दरवाजे पर ट्रैक्टर नहीं था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व आगे की कार्रवाई में जुट गई है.