गया: NTPC छात्रों का बवाल जारी, ट्रेन की बोगी को किया आग के हवाले
बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां NTPC अभ्यर्थियों ने बवाल मचाया है. परीक्षा रिजल्ट के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है.

बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां NTPC अभ्यर्थियों ने बवाल मचाया है. परीक्षा रिजल्ट के विरोध में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है. आज 26 जनवरी को गया जंक्शन पर अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल काटा. विरोध प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आज गया में सुबह से ही पटना गया रेल लाइन जाम कर रखा था. पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज किया तो अभ्यर्थियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. गुस्साए अभ्यर्थियों ने ट्रेन की बोगी में आग तक लगा दी.
गया में जब अभ्यर्थियों ने ट्रेनों में आग लगाई तो पुलिस बल ने काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया. ट्रेन की बोगियां और इंजन धू-धू कर जलने लगे.