गया: शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत, घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप
बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आठवीं के छात्र की मौत हो गई है. परिजनों ने शिक्षक पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

बिहार के गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आठवीं के छात्र की मौत हो गई है. परिजनों ने शिक्षक पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
घटना गया पटना मार्ग पर रसलपुर गांव के नजदीक स्थित एक बड़े स्कूल का बताया जाता है. बताया जाता है कि आठवीं कक्षा का छात्र कृष प्रकाश के तथाकथित बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई. इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन पर कृष प्रकाश के परिजनों ने एफआईआर दर्ज करवाया है.
परिजनों ने बताया कि आज स्कूल से लौटने के क्रम में अचानक विद्यालय में 4 छात्रों को बुलाया गया, जहां सभी छात्रों की बेरहमी से पिटाई की गई. इस घटना के बाद वापस बस में लौटने के क्रम में आठवीं कक्षा का छात्र कृष प्रकाश की मौत हो गई. मामले को दर्ज कर पुलिस ने छात्र की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत की जांच के लिए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.