अवैध बालू खनन के मामले में एसडीपीओ पर बढ़ी दबिश, कई ठिकानों पर छापेमारी
बिहार में इन दिनों आय से अधिक संपत्ति रखने वालों की सामत आ गई है. निगरानी की टीम भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों पर छापा मार रही है.

बिहार में इन दिनों आय से अधिक संपत्ति रखने वालों की सामत आ गई है. निगरानी की टीम भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों पर छापा मार रही है.
ताजा मामला अवैध बालू खनन से जुड़ा है, जहां रोहतास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शिकंजा कसा है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी शुरू कर दी है. एसडीपीओ के पटना और बक्सर आवास पर एक साथ तलाशी ली जा रही है. पटना के राजीवनगर थाना अंतर्गत आशियाना नगर के सूर्य विहार कालोनी-1 और बक्सर के मुरार थाना अंतर्गत बसंतपुर चौगाई गांव स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की गई.
बताते चलें कि एसडीपीओ संजय कुमार के खिलाफ ईओयू ने सात फरवरी को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. संजय कुमार के खिलाफ पहले से ही विभागीय कार्रवाई चल रही है.