पटना: इडी की बड़ी कार्रवाई, जेल में बंद बिल्डर अनिल सिंह की लाखों की एफडी जब्त
जेल में बंद बिल्डर अनिल सिंह को ले प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. इडी ने अनिल सिंह की लाखों रूपये की एफडी जब्त कर ली है.

जेल में बंद बिल्डर अनिल सिंह को ले प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. इडी ने अनिल सिंह की लाखों रूपये की एफडी जब्त कर ली है.
बता दें कि पाटलिपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार सिंह की 46.85 लाख रुपये से ज्यादा की एफडी (सावधि जमा) इडी ने जब्त की है.
गौरतलब है कि इससे पहले रांची व पटना में बिल्डर के प्लॉट जब्त किये गये थे, जिनकी कीमत 2.62 करोड़ है. इडी ने अनिल कुमार सिंह पर 2021 में मामला दर्ज किया था और सात सितंबर, 2021 को गिरफ्तार किया था.
अनिल सिंह पर धोखाधड़ी, बेईमानी, आदि कई केस दर्ज हैं.