दरभंगा: सर्विस रिवॉल्वर से महिला दारोगा ने खुद को मारी गोली, हुई मौत
बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक प्रशिक्षु महिला दारोगा ने खुद को गोली मार ली. कनपटी पर सटाकर महिला ने खुद को गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई.

बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक प्रशिक्षु महिला दारोगा ने खुद को गोली मार ली. कनपटी पर सटाकर महिला ने खुद को गोली मारी, जिससे उनकी मौत हो गई.
खबरों के मुताबिक, दरभंगा जिले के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय थाने में पदस्थापित प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी का शव गुरुवार को बरामद किया गया. घटना गुरुवार की देर रात का है. बैरक में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. लक्ष्मी 2017-18 बैच की दारोगा थी और सुपौल जिले की निवासी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. परिजनों का आरोप है कि ये आत्महत्या का मामला नहीं है. पुलिस सभी बिन्दुओं से छानबीन में जुट गई है.