बिहार: पिछले 24 घंटों में सामने आए 1659 नये कोरोना संक्रमित, अकेले पटना में मिले एक हजार से ज्यादा मरीज
राज्य में पिछले 24 घंटों में 1659 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. . इसी के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3697 हो गयी है.

दुनियाभर से आ रही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट के बीच बिहार से चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. राज्य में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में 1659 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. . इसी के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3697 हो गयी है.
बता दें कि राज्य में सर्वाधिक 1015 संक्रमित पटना जिले में पाये गये हैं, जबकि गया जिले में 168 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इधर राज्य में एक लाख 64 हजार सैंपलों की जांच की गयी. राज्य के कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर घटकर अब 97.84 प्रतिशत रह गयी है.