बिहार में मिले कोरोना के 6325 नये मामले, पटना में मिले सर्वाधिक 2305 मरीज
राज्य में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 6325 संक्रमित मरीज मिले हैं.

दुनियाभर से आ रही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट के बीच बिहार से चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. राज्य में हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 6325 संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में 4489 लोग ठीक भी हुए है. पटना का पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 19.25 प्रतिशत हो गया है.
राज्य में एक लाख 72 हजार 539 सैंपलों की जांच की गयी, जबकि रिकवरी रेट अब घटकर 93.85 प्रतिशत हो गया है. अब राज्य में 35917 कोरोना के एक्टिव केस हैं.