ठंड से कांप रहा है बिहार, अगले तीन दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं
पछुआ हवा के लगातार चलने से एक ओर जहां कनकनी बढ़ी हुई है, वहीं गुरुवार को पटना में दोपहर व फिर शाम में हल्की बूंदाबांदी से ठंड में और वृद्धि हुई.

मकर संक्रांति बीतने के बाद भी बिहार में ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने इसे लेकर पूर्वानुमान लगाया है. पछुआ हवा के लगातार चलने से एक ओर जहां कनकनी बढ़ी हुई है, वहीं गुरुवार को पटना में दोपहर व फिर शाम में हल्की बूंदाबांदी से ठंड में और वृद्धि हुई. न्यूनतम व अधिकतम तापमान में लगातार कमी से ठंड का प्रकोप बरकरार है.
मौसम विभाग के अनुसार दो से तीन दिनों तक अभी राहत नहीं मिलनेवाली है. शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 16 व न्यूनतम तापमान डिग्री रहने की संभावना है.
गौरतलब है कि बीते दिन पटना का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सयिस रहा, जो सामान्य तापमान से लगभग डेढ़ डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. लगातार तापमान के गिरने से ठंड का प्रकोप जारी है.