छपरा: ज्वेलरी दुकान में घुसकर लाखों के गहने ले भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी पटना में ज्वेलरी दुकान से करोड़ों की लूट की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि छपरा में भी ऐसी ही एक वारदात सामने आई है.

राजधानी पटना में ज्वेलरी दुकान से करोड़ों की लूट की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि छपरा में भी ऐसी ही एक वारदात सामने आई है. अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में घुसकर लाखों के जेवर लूट लिए हैं.
घटना जिले के पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वेलर्स की है. दुकान के मालिक आभूषण के बैग और नकदी रखकर कहीं काम से निकले. इस दौरान उन्होंने घर के ही एक किशोर को दुकान पर बैठा दिया था. इसी दौरान बदमाश ग्राहक के वेश में घुसे. बताया जा रहा है कि ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने गहना देखने की बात कही. दुकानदार ने गहना दिखाया तो हथियार तान दिया. बदमाश आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गये. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में दुकान मालिक वापस पहुंचे.
लूट के वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है