बक्सर: ट्रेन से कटकर महिला समेत तीन बच्चों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के बक्सर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है जहां ट्रेन से कटकर महिला समेत तीन बच्चों की मौत हो गई.

बिहार के बक्सर जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है जहां ट्रेन से कटकर महिला समेत तीन बच्चों की मौत हो गई. मरने वालों में एक बच्ची छ: माह की भी है.
घटना बक्सर जिले के डुमरांव रेलवे स्टेशन से पश्चिम घटी है. हादसे की सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताया जाता है कि मृतक महिला की गोद में छह माह की बेटी, चार साल का बेटा और छह वर्ष की एक लड़की थी. मृतका के पास कोई प्रमाण पत्र नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके. हालांकि पुलिस महिला व बच्चों के पहचान में जुटी है.